England name unchanged squad for first test against Pakistan

England Cricket Board (ECB) on Wednesday named an unchanged squad for the first match of the three-test series against Pakistan that begins on August 5 in Manchester.

England beat West Indies 2-1 in the first international test series since the COVID-19 pandemic suspended the sport in March, winning the third test by 269 runs on Tuesday.

After losing the first test in Southampton, England roared back into the series with all-rounder Ben Stokes shining in the second to level it at 1-1 before fast bowler Stuart Broad guided the home side to victory with 10 wickets in the third match.

James Bracey, Ben Foakes, Jack Leach and Dan Lawrence have been named in the reserves.

The test series against Pakistan will also be held behind closed doors in a bio-secure bubble, even though a limited number of fans will be allowed to attend county cricket matches with social distancing guidelines in place.

“Our 14-man squad is unchanged,” national selector Ed Smith said in a statement. “County cricket now restarts on Saturday, August 1. We want to have sufficient reserves inside the bio-secure test match bubble.

“But we may also want to give opportunities, where possible, for the reserves to play county cricket. As we seek the best balance here, England may make changes to the reserves during the three-match series against Pakistan.”

The second (August 13-17) and third test (August 21-25) will be held in Southampton.

England test squad: Joe Root (captain), Ben Stokes, Rory Burns, Jos Buttler, Zak Crawley, Ollie Pope, Dom Sibley, James Anderson, Jofra Archer, Dominic Bess, Stuart Broad, Sam Curran, Chris Woakes and Mark Wood.

Two Indian schoolgirls spot Earth-bound asteroid

AHMEDABAD: Two schoolgirls from Gujrat in India have discovered an Earth-bound asteroid while they were going through images from a University of Hawaii telescope.

The asteroid is presently near Mars and its orbit is expected to cross that of Earth in about one million years’ time, said SPACE India, a private institute where the two 14-year-old girls received training.

“I look forward to… when we will get a chance to name the asteroid,” said Vaidehi Vekariya, who added that she wants to become an astronaut when she is older.

The asteroid, currently called HLV2514, may be officially christened only after NASA confirms its orbit, a SPACE India spokeswoman said.

Radhika Lakhani, the other student, said she was working hard on her education. “I don’t even have a TV at home, so that I can concentrate on my studies.”

Asteroids and comets pose a potential threat to Earth, and scientists discover thousands of them each year. In 2013, an asteroid heavier than the Eiffel Tower exploded over central Russia, leaving more than 1,000 people injured from its shockwave.

The two girls, who hail from Surat, discovered the object as part of an asteroid search campaign conducted by SPACE India along with the International Astronomical Search Collaboration (IASC), a NASA-affiliated citizen scientist group.

IASC Director J Patrick Miller confirmed the discovery, according to an email from him to the girls seen by Reuters.

The girls used specialised software to analyse the images snapped by the Pan-STARRS telescope in Hawaii, and made the discovery in June, SPACE India said.

The institute is among the few private space education initiatives in India, a country known for championing low-cost space technology that has spurred missions to the moon and Mars.

नियोवाइस धूमकेतु: धरती से लेकर स्पेस तक कुछ यूं देखा गया नज़ारा

इस वक़्त दुनिया एक दुर्लभ खगोलीय घटना की गवाह बन रही है. दुनियाभर के स्टारगेजर्स एक शानदार धूमकेतु को देख रहे हैं.

धूमकेतु नियोवाइस को सबसे पहले मार्च के आख़िर में देखा गया था और ये 21वीं सदी के उन चंद धूमकेतु में से एक बन गया है ,जिन्हें सूरज की ओर बढ़ते समय नंगी आंखों देखा जा सकता है.

ये धूमकेतु 23 जुलाई को धरती के सबसे नज़दीक होगा, लेकिन फिर भी ये क़रीब 103 मीलियन किलोमीटर दूर होगा.

नीचे कुछ ऐसी जगहों का ज़िक्र है, जहां के लोग इस अनोखी खगोलीय घटना के साझी बन चुके हैं. यानी उनके यहां ये धूमकेतु देखा जा चुका है.

ये तस्वीर ब्रिटेन के सॉल्टबर्न पियर में रात के समय ली गई थी.

धूमकेतु सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद उत्तरी गोलार्ध के मिड-लेटिट्यूड में दिखाई देता है – यानी यूरोप, अमरीका और कनाडा में.

ज़िंदगी में एक बार देखी जाने वाली खगोलीय घटना

ब्रिटेन के अलावा कई दूसरे देशों के लोगों ने इस धूमकेतु को देखने का आनंद उठाया.

ये तस्वीर तब खींची गई जब नियोवाइस रूस की एक चर्च के ऊपर चमक रहा था.

ये बेहद दुर्लभ खगोलीय घटना इसलिए भी है, क्योंकि इसके बाद ये धूमकेतु अगले 6,800 साल तक दोबारा धरती से नहीं गुज़रेगा. इसलिए इस ग्रह पर रहने वाले लोगों के लिए ये जीवन में एक बार देखी जाने वाली अनोखी घटना है.

आसानी से देखा जा सकता है

ये तस्वीर तब ली गई जब धुमकेतू इटली स्थित इस चर्च के ऊपर था.

तस्वीरों में धूमकेतु नियोवाइस एक धारी की तरह दिखाई देता है. लेकिन अगर आप इस तस्वीर को देखेंगे तो ये ठहरा हुआ सा नज़र आएगा, क्योंकि वो अंतरिक्ष में यहां से दूर निकल चुका है.

23 जुलाई को, धूमकेतु चंद्रमा से 400 गुना अधिक दूरी पर होगा.

लेकिन फिर भी आपको इसे देखने के लिए दूरबीन या टेलिस्कोप की ज़रूरत नहीं होगी, हालांकि और साफ देखने के लिए आप इनका इस्तेमाल कर भी सकते हैं.

धूमकेतु नियोवाइस को 12 जुलाई को तुर्की के वान में देखा गया.
धूमकेतु नियोवाइस को 12 जुलाई को तुर्की के वान में देखा गया.

यहां धूमकेतु को तुर्की के वान प्रांत में देखा गया.

धूमकेतु में पत्थर, बर्फ और गैस के बने हुए छोटे-छोटे खण्ड होते है.

सूरज की गर्मी से बर्फ पिघलती है, जिससे गैस निकलती है. इसकी वजह से धरती से हमें धूमकेतु में एक पूंछ नज़र आती है.

मार्च में खोजा गया

9 जुलाई को स्पेन के कैटेलोनिया स्थित बार्सिलोना के नज़दीक मूनसराट के पहाड़ों में देखा गया.

धूमकेतु नियोवाइस को नासा की सैटेलाइट नियोवाइस ने मार्च के अंत में खोजा था.

हाल में ये सूरज के काफी नज़दीक पहुंच गया था, लेकिन फिर भी बच गया. और अब ये बाहरी सौर मंडल की ओर वापस जा रहा है.

ऊपर की तस्वीर में इसे स्पेन के बार्सिलोना में देखा जा सकता है.

एक झलक देखने के लिए सबसे अच्छा समय

9 जुलाई को चीन में हेइलोंगजियांग प्रांत के हार्बिन शहर में इसे देखा गया.
9 जुलाई को चीन में हेइलोंगजियांग प्रांत के हार्बिन शहर में इसे देखा गया.

दुनिया भर में लोग इस अविश्वसनीय घटना का आनंद ले रहे हैं. ये तस्वीर चीन में हेइलोंगजियांग प्रांत के हार्बिन शहर में ली गई.

जुलाई के दौरान, धूमकेतु पश्चिम की ओर आसमान में चला जाएगा.

महीने के मध्य से इसे पूरी रात देखा जा सकेगा. लेकिन इसे हमेशा उत्तरी दिशा में नीचे की ओर देखा जा सकेगा.

फिर ये गायब हो जाएगा, क्योंकि ये सौर मंडल में बहुत अंदर यात्रा करता है.

आउटर स्पेस से नज़ारा

धूमकेतु की इस चमक को पांच जुलाई को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के पूर्वी क्षितिज से तस्वीर में कैद किया गया था.
धूमकेतु की इस चमक को पांच जुलाई को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के पूर्वी क्षितिज से तस्वीर में कैद किया गया था.

समझा जा रहा है कि धूमकेतु अंतरिक्ष में घूम रहा है, इसलिए आप उसे धरती के ऊपर से और साथ में ग्रह की सतह से भी देख सकते हैं.

ये तस्वीर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से ली गई थी.

कॉस्मोनॉट्स इवान वैगनर ने धूमकेतु नियोवाइस को वर्णित करते हुए कहा था कि “ये पिछले सात साल में दिखा सबसे चमकीला धूमकेतु है. इसकी पूंछ स्पेस स्टेशन से एकदम साफ दिख रही थी.”

कोरोना वैक्सीन: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कामयाबी से क्या बदलेगा

कोरोना वायरस की वैक्सीन विकसित करने में ब्रिटेन की ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी को बड़ी कामयाबी मिली है. यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित एक कोरोना वायरस वैक्सीन को इंसानों के लिए सुरक्षित पाया गया है.

यूनिवर्सिटी ने ह्यूमन ट्रायल के दौरान यह पाया कि इस वैक्सीन से लोगों में कोरोना वायरस से लड़ने की इम्युनिटी यानी वायरस से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई.

कोविड-19 महामारी के ख़िलाफ़ दुनिया भर में चल रहे वैक्सीन निर्माण के कार्य में इसे बड़ी उपलब्धि कहना ग़लत नहीं होगा.

यूनिवर्सिटी के अनुसार, इस टीके के ट्रायल में 1077 लोगों को शामिल किया गया था.

ह्यूमन ट्रायल के दौरान जिन लोगों को यह टीका लगाया गया था, उनके शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने वाले व्हाइट ब्लड सेल और एंडीबॉडी विकसित होने के सबूत मिले हैं.

हालांकि, ये कहना थोड़ी जल्दबाज़ी होगी कि यह संक्रमण को पूरी तरह रोक सकते हैं.

ऑक्सफ़ोर्स यूनिवर्सिटी के विज्ञानी इन नतीजों से ख़ुश हैं. उनका कहना है कि वो इस सफ़लता के बाद बड़े स्तर का ह्यूमन ट्रायल करके वैक्सीन के सफल होने की पुष्टि करने वाले हैं.

यूके की सरकार ने पहले ही इस वैक्सीन की 100 मिलियन यानी 10 करोड़ डोज़ ऑर्डर कर दी हैं.

यह वैक्सीन कैसे काम करता है

इस वैक्सीन को ChAdOx1 nCoV-19 कहा जा रहा है. यह काफ़ी तेज़ी से विकसित किया गया है.

इस वैक्सीन को जेनेटिकली इंजीनियर्ड वायरस की मदद से तैयार किया गया है, इस वायरस के चलते चिंम्पांजी को सामान्य कोल्ड होता है.

इस वायरस को काफ़ी ज़्यादा मोडिफाइड किया गया है ताकि इससे लोगों में संक्रमण नहीं हो और यह काफ़ी हद तक कोरोना वायरस जैसा लगने लगा.

यह वैक्सीन देखने में कोरोना वायरस जैसा ही लगता है और इसके बाद इम्यून सिस्टम इस पर हमला करना सीख सकता है.

एंटी बॉडीज और टी कोशिकाएं क्या हैं

कोरोना वायरस को लेकर अब तक ज्यादा ध्यान एंटी बॉडी तैयार करने पर दिया गया है, लेकिन यह हमारी इम्यून सिस्टम का एक ही हिस्सा है.

एंटी बॉडीज हमारे इम्यून सिस्टम द्वारा तैयार छोटे छोटे प्रोटीन होते हैं जो वायरस की सतह पर चिपक जाते हैं.

एंटीबॉडीज कोरोना वायरस को निष्क्रिय कर सकता है.

टी सेल, हमारी श्वेत रक्त कोशिकाओं का एक प्रकार है, जो इम्यून सिस्टम को मदद पहुंचाता है. इसके अलावा वह पता लगाता है कि शरीर की कौन सी कोशिका संक्रमित हो चुकी है और उसे नष्ट करता है.

सभी कारगर वैक्सीन एंटीबॉडी तैयार करने के साथ साथ टी-सेल रिस्पांस में भी बेहतर होते हैं.

वैक्सीन लगाए जाने के 14 दिनों के बाद टी सेल का स्तर अपने पीक पर पहुंचता है, जबकि एंटी बॉडी का पीक 28 दिन में पहुंचता है. लंबे समय तक इम्यूनिटी को लेकर इस वैक्सीन के असर का अध्ययन अभी नहीं हो पाया है.

क्या यह सुरक्षित है?

यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स भी हैं.

हालांकि कोई भी साइड इफेक्ट्स बहुत नुकसानदायक नहीं है. लेकिन वैक्सीन लेने वाले 70 प्रतिशत लोगों में बुख़ार और सिरदर्द की शिकायत देखी गई है.

शोधकर्ताओं का कहना है कि इन समस्याओं को पैरासिटामोल से दूर किया जा सकता है.

ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सारा गिलबर्ट का कहना है, “यह वैक्सीन कोविड-19 के लिए कारगर है, इसकी पुष्टि करने से पहले काफ़ी कुछ करना बाक़ी है. लेकिन इस वैक्सीन के शुरुआती परिणाम काफी उत्साहवर्धक हैं.”

PM Imran announces August 9 as Tiger Force Day

Prime Minister Imran Khan said on Tuesday that August 9 will be celebrated as the Tiger Force Day, announcing a massive plantation drive across the country to combat adverse effects of climate change.

In a broadcast message today, the prime minister said that he will personally become a part of the plantation drive.

“We will have to plant 10 billion trees until 2023,” said the premier, adding that today he is sending a special message to the Tiger Force.

Calling pollution and global warming the impetus behind the plantation drive, the premier said that the volunteer force will make a record by planting the maximum number of trees.

PM Imran said that due to pollution, the health of the general public is deteriorating and it was high time to initiate a response to the problem.

In his message, PM Imran urged Pakistanis to participate in the plantation drive on August 9, adding that officials will also participate in the initiative.

Earlier in April, Prime Minister Imran Khan had announced the launch of the youth force, saying it will lead the fight against the coronavirus in Pakistan.

Conservative Muslim forum Scotland meeting held in Glasgow on 26-July-2020

Conservative Muslim forum Scotland meeting arranged in Glasgow on 26-July-2020, Scotland where chief guest was member of European parliament Noshina Mubarok . Conservative Muslim forum announced posts as under :-
1. Chairman Rana Naveed Asghar
2. Deputy Chairman Rana Rashid
3. General Secretary Rana Naveed Munj

Chairman Rana Naveed said conservative Muslim forum will work for rights of Muslim communities in Scotland . Member of European parliament Noshina Mubarok announce fully support of forum . End of meeting cakes cutting ceremony with chief guest and chairman . All Scotland Muslim communities joined this event in Glasgow Scotland .Member of European parliament Noshina Mubarok, Rana Naveed Asghar, Rana Rashid Mehmood, Khurshid Bukhari, Saad Sikander Ali, Rana Afzaal, Rana Hamid.

Reporting by Captain Freed Ahmad Ansari Chief Editor U News UK

Chilo’s Burgers

Our Story

The Chilo’s® story started when a man had a childhood dream to open his own food place with a strong passion for a unique creative menu, impressive surroundings and exceptional service. The lack of quality food encountered during the founder experience around Glasgow encouraged him to continue in making his dream a reality. After having explored the UK food scene for past few years and seeing the growing trend of diners wanting to know where their food comes from, how it is prepared and the story behind it, we settled on the concept of Chilo’s®.
The aim is to serve premium quality food through offering more people the chance to try and eat non-processed and all natural foods at an affordable price. To bring our vision into reality we’ve cooked and eaten a whole lot of burgers and other dishes till we hit the perfect spot. Our research included trying various sauces till we found the perfect flavour that would make us stand out from our competitors. We believe in creating a delicious menu that would keep our customers coming back for more!.

US House panel reschedules Big Tech CEO hearing for Wednesday

All four tech company CEOs – Jeff Bezos of Amazon, Tim Cook of Apple, Sundar Pichai of Alphabet and Mark Zuckerberg of Facebook – are to appear virtually, the announcement said.

A congressional hearing on digital marketplace competition featuring the chief executives of four of the largest American tech companies has been rescheduled for Wednesday, a House subcommittee said on Saturday.

The CEOs of Facebook, Amazon.com, Alphabet’s Google and Apple were to have testified on Monday before the House Antitrust Subcommittee. But the hearing was postponed for the lying in state at the Capitol Building of the late Representative John Lewis, an icon of the civil rights movement.

A subcommittee announcement issued on Saturday said the session now would be held on Wednesday and that witnesses and members could appear in person or virtually.

All four tech company CEOs – Jeff Bezos of Amazon, Tim Cook of Apple, Sundar Pichai of Alphabet and Mark Zuckerberg of Facebook – are to appear virtually, the announcement said.

The subcommittee of the Democratic-led House Judiciary Committee is investigating whether the companies actively seek to harm and eliminate smaller rivals.

“Given the central role these corporations play in the lives of the American people, it is critical that their CEOs are forthcoming,” Judiciary Committee Chairman Jerrold Nadler and David Cecilline, the subcommittee chairman, said in a joint statement.

The CEOs are expected to deflect criticism of their use of market power to damage rivals by saying they themselves face competition and by debunking claims that they are so dominant.

 

बीमारियों से रहना है दूर तो मॉनसून में भूलकर भी ना करें ये गलतियां

बारिश के मौसम में आपको खाने-पीने की चीजों को लेकर जरा भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. जानी-मानी हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर प्रीति नंदा ने मॉनसून में लोगों को खाने-पीने में सावधानी बरतने की सलाह दी है.

  • मॉनसून में हमें इम्यूनिटी को बूस्ट करने वाला फूड खाना चाहिए
  • इस मौसम में लोगों को हमेशा उबालकर ही पानी पीना चाहिए

गर्मी का मौसम जाने के बाद मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मॉनसून यानी बारिश का महीना जितना खूबसूरत होता है, इसमें संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी उतना ही ज्यादा होता है. इस मौसम में आपको खाने-पीने की चीजों को लेकर जरा भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. जानी-मानी हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर प्रीति नंदा ने मॉनसून में लोगों को खाने-पीने में सावधानी बरतने की सलाह दी है.

1. एक्सपर्ट की सलाह है कि इस मौसम में लोगों को हमेशा उबालकर ही पानी पीना चाहिए. ऐसा करने से पानी में मौजूद बैक्टीरिया और रोगाणु नष्ट हो जाते हैं. इसके अलावा रोजाना सुबह गुनगुने पानी में नींबू डालकर पीने से शरीर से हानिकारक विषाणु शरीर से बाहर आते हैं.

2. मॉनसून के वक्त हमें खाने में नमक कम या स्वादानुसार ही रखना चाहिए. शरीर में नमक सोडियम की मात्रा को बढ़ाने का काम करता है, जो आगे चलकर हाई ब्लड प्रेशर का कारण भी बन सकता है. हाइपरटेंशन, कार्डियोवस्क्यूलर डिसीज और डायबिटीज के रोगियों को भी खाने में नमक हिसाब से लेना चाहिए.

3. इस मौसम में सिर्फ सीजनल फलों का ही सेवन करना चाहिए. बारिश के मौसम में आप जामुन, पपीता, बेर, सेब, अनार, आड़ू और नाशपाती जैसे फलों को खा सकते हैं. इन फलों से मिलने वाला न्यूट्रीशन शरीर को इंफेक्शन, एलर्जी और सामान्य रोगों से दूर रखता है.

4. मॉनसून के वक्त हमें डीप फ्राय फूड खाने से सख्त परहेज करना चाहिए. इस मौसम में समोसा, ब्रेड पकौड़ा या कचौड़ी जैसी जीजों को ना खाएं. मॉनसून के वक्त हमारे शरीर की पाचन क्रिया सुस्त पड़ जाती है, जिसे ऐसा खाना पचाने में काफी मु्श्किल होती है.

5. मॉनसून में हमें इम्यूनिटी को बूस्ट करने वाला फूड खाना चाहिए. इसमें आपको कद्दू, ड्राय फ्रूट्स, वेजिटेबल सूप, चुकंदर और टोफु जैसी चीजें खानी चाहिए. इसके अलावा रोजाना 7-8 घंटे की पर्याप्त नींद लेनी चाहिए.

Easy recipe: One-pot sabudana pulao is perfect for lunch

It is always a good idea to give your digestive system a break and eat light. And one such dish which is not only healthy but also filling is sabudana khichdi. But if the word ‘khichdi’ suddenly makes things seem uninteresting to you, you can always make sabudana pulao, which is equally nutritious and light on the stomach.

If you are wondering how to make it, we have you covered.

Here is an easy recipe from food blogger Archana Doshi from Archana’s Kitchen fame.